Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी टीम ने छापेमारी कर बरामद की शराब

आबकारी टीम ने छापेमारी कर बरामद की शराब

हाथरस। जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे आज सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में अवैध मदिरा के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी 2 लीटर अवैध कच्ची शराब, लगभग 5 किलोग्राम गुड़, यीस्ट की बरामदगी हुई।चेकिंग में आबकारी टीम मेंआबकारी निरीक्षक श्रीराम के साथ प्रधान आबकारी सिपाही आलोक चंद्रवंशी, यूसुफ अली व आबकारी सिपाही सोनवीर सिंह व महिला सिपाही इंद्रा अस्थाना, प्रेमलता गोस्वामी शामिल रही। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान पूर्ण मुक्ति तक अनवरत चलता रहेगा।