सिकंदराराऊ।क्षेत्र में बुआई के समय हो रही खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं । जनप्रतिनिधियों को इसकी उपलब्धता को लेकर ध्यान देना चाहिए वहीं अधिकारियों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी भी केंद्र पर खाद की कालाबाजारी न हो तथा वितरण में पक्षपात न हो। इसके लिए उचित व्यवस्था की जाय। उक्त बातें एक वार्ता के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं। राघव ने कहा कि देश भर में अधिकांश जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय किसानों का ध्यान रखते हुए खाद की समुचित व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किन्तु अपने क्षेत्र में ऐसा भी देखने में नहीं आ रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की उपेक्षा से सरकार की लोककल्याण की नीतियों का पटल पर प्रतिपादन नहीं हो पा रहा है। इसका लाभ उठाकर विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता को भ्रमित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। शासन – प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।