Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से मुक्ति को पालिका चलायेगी वार्ड बाईज अभियान

कोरोना से मुक्ति को पालिका चलायेगी वार्ड बाईज अभियान

हाथरस। नगर के नागरिकों को कोरोना से मुक्त करने हेतु व उनका शत प्रतिशत टीकाकरण अभियांन चलाकर कराये जाने के सम्बंध में आज बैठक अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में अभियांन चलाकर नगर के समस्त वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु टीम बनाये जाने के निर्देश दिये गये। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के 27 वार्डों के टीकाकरण हेतु नोडल अधिकारी तैनात किये गये।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने वार्ड में प्रत्येक नागरिक को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें तथा प्रयास करें कि वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन कराकर आयें। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के समस्त वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थायें, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों,व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों, समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य, पालिका परिषद के प्रत्येक वार्ड के सभासदों व नगर के गणमान्य नागरिकों से अपील की गयी कि अपने मौहल्ला, क्षेत्र व घर के आस-पास समस्त नागरिकों का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे हमारा नगर कोरोना महामारी से अपने को सर्वप्रथम मुक्त करा सकंे। पालिका अध्यक्ष ने यह भी नारा दिया कि ‘‘हमें जीतनी कोरोना से जंग और आना है सर्वप्रथम‘‘। बैठक में डी.पी.एम. मनीष राज व समस्त वार्डों के नोडल अधिकारी व पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।