Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे पीएससी चेयरमैन ने किया स्टेशनों का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

रेलवे पीएससी चेयरमैन ने किया स्टेशनों का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

हाथरस। पीएसी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा पुनः रमेशचंद्र रत्न एडवोकेट को चेयरमैन बनाए जाने के बाद प्रथम बार अपने ग्रह जनपद आगमन पर अलीगढ़ जंक्शन, हाथरस जंक्शन, हाथरस किला, हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम हाथरस आगमन पर हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था व तत्काल वाईफाई की व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू कराया और पेयजल की टंकी टूटी देख कर श्री रत्न ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल पेयजल टंकीं सही कराने के दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने हाथरस जंक्शन पर मुरी, कालका, महानंदा आदि ट्रेनों को जल्दी से जल्दी रुकवाने के लिए आश्वासन भी जनता को दिया। रेलवे बोर्ड पीएससी चेयरमैन श्री रत्न ने जीआरपी व आरपीएफ थानों में कैमरे लगाने के दिशा निर्देश भी दिये। उसके बाद हाथरस किला स्टेशन पर उनका आगमन हुआ जहां पर सभासद अजय राज व शिवशंकर गुलाटी व मोहन वार्ष्णेय के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहां पर भी उन्होंने वाईफाई न होने के कारण उन्हें तत्काल रुप से लगवाने के लिए दिशा निर्देश दिये। उसके बाद हाथरस सिटी स्टेशन पहुंचे, वहां शिवशंकर गुलाटी, मोहन वार्ष्णेय ने काका हाथरसी रुम में लाइट न होने की बात कही। वहां भी अधिकारियों को लाइट लगवाने के दिशा निर्देश दिए गए। उनको यह भी अवगत कराया गया कि यहां पर स्वामी श्री विवेकानंद जी आए थे जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, उनकी यहां पर प्रतिमा लगाई जाए और हाथरस के प्रसिद्ध कवि काका हाथरसी की भी प्रतिमा लगाई जाए। इन दोनों प्रतिमाओं के लिये श्री रत्न ने रेलवे आधिकारियों को तुरंत दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान शिवशंकर गुलाटी व सुनीत आर्य, मोहन वार्ष्णेय ने चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न को ओवरब्रिज बनने के बाद फाटक बंद होने के कारण लोगों को आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बंन्द फाटक के लिए श्री रत्न ने 1 हफ्ते के अंदर सिंगल पर्सन रूप से फाटक को खुलवाने के लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं। श्री रमेशचन्द्र रत्न द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन 1 हफ्ते के अंदर होने पर रेल मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ हाथरस सिटी के रेलवे अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा।इस मौके पर सांसद राजवीर दिलेर, भाजपा सदर विधायक हरीशंकर महौर, भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी, भाजपा के सदर विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, रत्नेश रत्न यूथ बिग्रेड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष मोहन वाष्णेँय, भाजपा नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अरविंद शर्मा, प्रवेश रत्न, अभय अग्रवाल (पिकीं हवाई चप्पल), डा. रवि चौधरी आदि मौजूद थे।