फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार को शिकोहाबाद क्षेत्र के धान क्रय केंद्र, गौशाला व टीकाकरण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी समिति शिकोहाबाद में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों से वार्ता कर उनसे पूछा कि धान क्रय करने में उन्हे कोई परेशानी तो नही आ रहीं है, जिस पर एक किसान ने बताया कि धान में नमी की समस्या है। जिस पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसान के धान को क्रय करने से वापस नहीं किया जाए, वापसी दशा में किसानों को भाडे़ कि समस्या होती हैं।
उन्होेने कहा कि यदि धान अधिक गीला है तो केंद्र पर ही सुखाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि चेक लिस्ट के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाआ को कल तक पूर्ण कर लिया जाए। केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ कीटनाशक दवाओं का छिडकाव भी कराया जाए। किसानों को भुगतान की कार्यवाही समयान्तर्गत उनके बैंक खातों में कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर 160 गौवंश मिलें, हरे चारे व दाने की व्यवस्था संतोषजनक नही पाई गयी। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिकोहाबाद को कडे़ निर्देश दिए कि हरे चारे व दाने की व्यवस्था गौशाला में कराकर नियमित गौवंशों को खिलाया जाए। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए कि वह दिए गए निर्देशों का अनुश्रवण करते हुए आख्या उनकी कार्यालय को उपलब्ध कराए। इसके बाद मोहल्ला मीर खलील पथवारी रोड पर लगे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने शिकोहाबाद के धान क्रय केंद्र, गौशाला व कोविड टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण