Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेंहदी व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के प्रति किया जागरूक

मेंहदी व रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, (ई.एल.सी) नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा व कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. नीतू यादव के निर्देशन में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने मेंहदी एवं रंगोली के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। इस अवसर हिमांशु शर्मा ने कहा कि सभी मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं अपने मत का प्रयोग करने के लिए अनिवार्य रूप से मतदाता बने। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी का मतदान करना आवश्यक है। रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान की गतिविधियो को जागरूकता करना था। निर्णायक मंडल में स्नेह लता, सरिता बघेल, सीता सिंह, अंजू गुप्ता, रेखा रानी, लता रानी, अनुराधा रावत, पूनम प्रकाश, विजयलक्ष्मी, रानू यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद ने शुभकामनाऐं और बधाई दी है। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी नम्रता सिंह के संरक्षण में दिशा निर्देशन में किया गया।