Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फौजी ने थानाध्यक्ष को दो तमाचे जड़े

फौजी ने थानाध्यक्ष को दो तमाचे जड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कोतवाली गेट पर डम्फर चालक को हड़का रहे फौजी को रोकना पुलिस को मंहगा पड़ गया। फौजी के दो थप्पड़ खाकर कार्यवाहक थानाध्यक्ष चैंधिया गये। बाद में दबाव पड़ने पर फौजी को थाने से छोड़ दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन निवासी विवेक विश्वकर्मा की बहन की शादी कोतवाली के पास स्थित गेस्ट हाउस से आज है। जिसमें शरीक होने आए रिस्तेदार फौजी सुनील कुमार ओझा की आज शुक्रवार सुबह बाइक में कट मारने को लेकर कोतवाली गेट पर डम्फर चालक से बहस हो रही थी। पुलिस के सिपाहियों के हस्ताक्षेप के बाद फौजी व सिपाही भिड़ गये। अकेला फौजी जब आधा दर्जन सिपाहियों पर भारी पड़ने लगा तो, कोतवाली प्रांगण में खड़े कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्या ने सिपाहियों को ललकारते हुए उसे अन्दर लाने का आदेश दिया। अभद्र भाषा से तिलमिलाए फौजी ने झटका देकर अपने आप को सिपाहियों से छुड़वाया और दो जोरदार तमाचे थानाध्यक्ष के जड़ दिये। गुस्साए सिपाही फौजी को खींचते हुए ले गये और हवालात में बन्द कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय ने दोनों पक्षों की बात सुनी। कई प्रकार के दबाव पड़ने और हालात को देखते हुए अपराह्न आरोपी फौजी व उसके साथियों आशू वर्मा व विवेक विश्वकर्मा को कोतवाली से छोड़ दिया गया।