Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संतराम पासी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा

संतराम पासी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी की मिशन 2022 की तैयारी में जुटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संतराम पासी ने सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड डीह के तमाम ग्रामों का सघन दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की अपील की।सपा नेता ने कहा कि सपा सरकार बनने पर 5 साल तक गरीबों को निशुल्क राशन मुहैया कराया जाएगा।छात्र-छात्राओं को लैपटॉप,बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन,मुफ्त सिंचाई,मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई दी जाएगी।सपा नेता द्वारा डीह ग्राम के गंगुवा घेषिगढ़, गांवों का सघन दौरा किया ।इस अवसर पर सत्रोहन , जयकन, पासी ,सोनू यादव ,रामधनी, गंगालाल ,कैलाश प्रसाद, सुनील, समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।