Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी में जुटा प्रशासन

कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी में जुटा प्रशासन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ-साथ मेला जैसे आयोजनों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन हमेशा से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही सक्रिय रहता है।इस बीच कार्तिक पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों जिले के डलमऊ,गोकना आदि गंगा घाटों पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।इसके साथ ही पार्किंग हेतु स्थान भी चयनित कर लिया गया है।  जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ में आगामी 17 से 26 नवंबर तक चलने वाले डलमऊ मेला /महोत्सव सहित मुख्य स्नान,गंगा आरती, दीपदान आदि को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भी अधिकारियों को मेले की समुचित व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए और मेले में प्रवेश द्वार से ही श्रद्धालुओं के जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाए।जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।संबंधित विभागों के द्वारा मेला परिसर के रास्तों पर प्याऊ,सुलभ शौचालय,सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित कर लें।