फिरोजाबाद। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन चाइल्डलाइन टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही हेलमेट लगाकर वाइक चला रहे लोगों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालता प्रसाद दाऊ ने कहा कि आज चाइल्ड लाइन द्वारा यातायात नियमों के प्रति छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा तख्तियां और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा नवंबर माह को यातायात माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए सहयोग की बात है कि संस्था ने बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। सब जानते हैं कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है। लेकिन लापरवाही के कारण हम इन चीजों का उपयोग नहीं करते हैं जो की दुर्घटना के वक्त हमारे लिए घातक सिद्ध होता है। इसलिए सभी लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए। चिराग सोसाइटी के संस्थापक जफर आलम ने बताया कि आज चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से शहर नागरिकों को जागरूक किया गया है। बच्चे हाथों में स्लोगंस लिखी तख्तियां लिए सुभाष चौराहे पर खड़े होकर नारे भी लगा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि आप जब भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर का इस्तेमाल करते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। यह आप की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जब आप सफर के लिए निकलते हैं तो आपके पीछे आपका पूरा परिवार आपके घर लौटने का इंतजार कर रहा होता है। लेकिन लापरवाही के कारण कभी-कभी दुर्घटना होने पर इंसान की मौत भी हो जाती है। जो परिवार के बच्चों के लिए सबसे बड़ा सदमा होता है। जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है वह लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस जल्द से जल्द बनवा लें। इस अवसर पर भैयालाल, रामबाबू गौतम, चाइल्डलाइन टीम से जीत, चांदना, मोहम्मद परवेज, समरीन, मोहम्मद आरिफ, दिलीप कुमार शर्मा, वॉलिंटियर राजेश, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।