Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने दैनिक उपभोग वस्तु वाली कैन्टीन का फीताकाटकर किया शुभारंभ

डीएम ने दैनिक उपभोग वस्तु वाली कैन्टीन का फीताकाटकर किया शुभारंभ

2017.05.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ में स्टेट बैंक के पीछे व सूचना विभाग के नीचे बने विशाल कक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम डिपो कलेक्ट्रेट इकाई का शुभारंभ फीताकाटकर व दैनिक उपभोग की वस्तु, साबुन, शैम्पू, बिस्कुट, नमकीन, टूथपेस्ट आदि खरीददारी कर तथा तथा मैनेजर को नगद भुगतान देकर कैन्टीन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सरकारी कैन्टीन पर दैनिक उपभोग की वस्तुयें सस्ती, टिकाऊ व गुणवत्ता परख होती है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि वे दैनिक उपभोग की वस्तुओं को कैन्टीन से खरीदकर कैन्टीन को लाभप्रद स्थिति में लाये ताकि कैन्टीन में अधिक से अधिक सामग्री बिकने के लिए आमजन विशेषकर सरकारी कर्मचारियों को मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर कानपुर से आये कैन्टीन मैनेजर राजेन्द्र यादव तथा कलेक्ट्रेट कैन्टीन डिपो कृष्ण कुमार पाठक ने कैन्टीन में रखे सामानों तथा उस पर सरकारी छूट की विस्तार से तथा आगे कैन्टीन विस्तार की जानकारी भी जिलाधिकारी को दी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, नाजिर जगदीश यादव सहित अधिकारी व कर्मचारी व पत्रकार बन्धु भी उपस्थित थे। कैन्टीन शुभारंभ के अवसर पर कैन्टीन मैनेजर कृष्ण कुमार पाठक ने उपस्थितजनों को सूक्ष्म जलपान भी कराया।