कानपुर देहात। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान के तहत रू0 1500.00 करोड़ से अधिक अनुदान सहायता लगभग 4000.00 करोड़ पूजी निवेश के सापेक्ष के आधार पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर बनाने जा रहे है।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र रनियां नरेश कुमार सचान ने बताया कि किसानों, असंगठित सेग्मेन्ट, किसानों द्वारा संगठित एफपीओ, स्वयं सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अन्तर्गत 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक दिये जाने का प्रावधान है, एक जिला एक उत्पाद में कानपुर देहात को दुध व दुग्ध उत्पाद की प्राथमिकता है। अधिक जानकारी हेतु प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र रनियां कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते है या दूरभाष नम्बर 9919555515 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।