Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्तिक पूर्णिमा पर दिन में स्नान और दान,सायंकाल गंगा आरती

कार्तिक पूर्णिमा पर दिन में स्नान और दान,सायंकाल गंगा आरती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की पूर्व संध्या पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण की तपोस्थली ऐतिहासिक गंगा घाट गोकना पर गंगा महाआरती एवं दीपदान के साथ तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया।मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गोकना घाट पर गंगा महाआरती एवं दीपदान का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धीरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि बृजेश प्रताप सिंह, सुमन सिंह मौजूद रहे।गौरतलब है कि समिति की ओर से विगत कई वर्षों से गंगा को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा आरती की जाती है जबकि मुख्य पर्वों कार्तिक पूर्णिमा व मौनी अमावस्या पर विशेष गंगा महाआरती व दीपदान का आयोजन किया जाता है इसके पहले जनजागरण अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए गोष्ठी आयोजित की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकना घाट पर वैदिक रीति से गंगा मइया की पूजा महाआरती के साथ संपन्न हुई। तत्पश्चात लोककल्याण की कामना से 2100 दीपदान का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। बतौर यजमान मुख्य अतिथि एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने गंगा महाआरती की। समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रों के साथ गंगा की पूजा अर्चना व आरती संपन्न कराई। घंटा घड़ियाल की गूंज व हर हर गंगे के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह,समिति के संरक्षक रतीपाल शुक्ल, हरिश्चंद्र कौशल, रजनीश पांडेय, अमरेंद्र सिंह,चच्चू पंडित रमेश कुमार द्विवेदी रामनारायण समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।