Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरु नानक और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पंचायत भवन में विशेष आयोजन

गुरु नानक और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पंचायत भवन में विशेष आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। खुर्रमपुर ग्राम सभा नवनिर्वाचित सीट पर लगभग 20 वर्षों बाद जब कुर्सी बदली और निरंजनपुर गांव के प्रत्याशी को भारी बहुमत प्राप्त हुआ।तो बताते चलें कि तभी से ग्राम सभा में ग्राम वासियों के उत्थान के लिए हर दिन एक नई रणनीति तैयार की जाती है बताते चलें कि ग्राम प्रधान निर्मला देवी को इस बार के पंचायत चुनाव में भारी मतों से जिताने के बाद ग्राम सभा के विकास में दिन रात एक कर रहे प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा।प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अब तक किए गए गांव विकास कार्यों से पिछले कई वर्षों की भांति गांव के विकास को एक नई दिशा मिली है। इसी क्रम में आगामी 19 नवंबर 2021 को श्री गुरु नानक और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा एक विशेष आयोजन किया जा रहा है जिसमें उनके अथक प्रयास से महामना मालवीय सेवा संस्थान एनटीपीसी ऊंचाहार के द्वारा खुर्रमपुर ग्राम पंचायत भवन में प्रातः 11:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा १- सिलाई प्रशिक्षणप्रमाण पत्र का वितरण,२- ग्राम सभा खुर्रमपुर की विधवा एवं विकलांग महिलाओं को कंबल वितरण किया जाएगा।इसके साथ ही सभी के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जाएगी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/ निवेदक बाबा ने समस्त ग्राम वासियों को पंचायत भवन में आमंत्रित करते हुए कहा है कि आप सभी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए आयोजन का लाभ उठाएं।