Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्तिक पूर्णिमा पर पथवारी माता मंदिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी एवं हवन का आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा पर पथवारी माता मंदिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी एवं हवन का आयोजन

सिकन्दराराऊ। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रातः बेला मंगला दर्शन से पूर्व जगत जननी मां राजराजेश्वरी ब्रजेश्वरी का महा अभिषेक किया गया। पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा नयनाभिराम श्रृंगार किया गया । कार्यक्रम आयोजकगण अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, वीरेंद्र उर्फ बीरो लाला , पंडित चेतन शर्मा, अनिल राघव , विश्वदीप वर्मा, विष्णु वैश्य, आदि माता रानी के भक्तों ने संध्या कालीन 51 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया। आधुनिक वाद्य यंत्रों पर महिलाओं द्वारा माता रानी की ममतामई भजनों का गुणगान किया गया । संध्याकालीन महा आरती तदुपरांत कढ़ी भात अन्नकूट प्रसादी का भोग वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने माता रानी के चरणों में धोक लगाकर अपने क्षेत्र की खुशहाली एवं मंगलमय की कामना की । इस अवसर पर विनय शर्मा, उमेश मैदा , मोहित यादव, राकेश यादव , राजू यादव , सुनील गुप्ता, नीरज बजाज, मोनू गोस्वामी, डॉ मोनू , दीपांशु शर्मा, बृजमोहन वर्मा, विनोद शर्मा आदि थे।