Monday, March 31, 2025
Breaking News

हाथरस। पोलिंग बूथ सुरजोबाई इंटर कालेज के मौहल्ला सीयल किला गेट पर भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष  डौली माहौर एवं बूथ प्रबंधन प्रमुख हाथरस विधानसभा बासुदेव माहौर ने बीएलओ को साथ लेकर वोट बनवाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में रह गये हैं या उनके नाम अभी तक शामिल नहीं हुए हैं वह लोग अपने वोट अवश्य बनवा लें, जिससे कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के समय उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस दौरान उनके साथ में बीएलओ माधुरी गौतम एवं सेक्टर संयोजक मुबीन खान, कु. सीमा, रमेश राजपूत का विशेष सहयोग रहा।