Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य विपणन अधिकारी खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

खाद्य विपणन अधिकारी खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था खाद्य विभाग एवं भारतीय खाद्य निगम के अन्तर्गत संचालित सरकारी धान क्रय केन्द्र-नवीन मण्डी स्थल, हाथरस का निरीक्षण किया गया। धान क्रय केन्द्र प्रभारी राजीव कुमार वर्मा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा योगेश शैनी, तकनीकी सहायक उपस्थित मिले। मौके पर सोमप्रकाश गुप्ता, प्रबन्धक (खरीद), भारतीय खाद्य निगम भी मौजूद रहे।धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल (खाद्य विभाग) पर अब तक कुल 426.00 कुंटल धान 7 कृषकों से की गयी है। उक्त 7 कृषकों से धान खरीद के सापेक्ष 5 कृषकों के बेचे गये धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से हो चुका है। अवशेष 2 कृषकों के भुगतान हेतु ऑनलाईन पोर्टल पर पेंडिंग प्रदर्शित हो रहा है। 291.20 कुंटल धान क्रय केन्द्र से सम्बद्ध मिल मै. नारायण ट्रेडर्स, चिन्ता की गढ़ी को भेजा गया है।निरीक्षण के समय कृषक श्योदान सिंह निवासी ग्राम कैमार, से 84.40 कुंटल धान क्रय किया गया। केन्द्र पर अब तक कुल खरीद 135.20 कुंटल धान 4 कृषकों से की गयी है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसानों से सम्पर्क स्थापित कर धान खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि खरीद नीति में कृषक पंजीकरण हेतु जनपद की उत्पादकता का 150 प्रतिशत तक बेची जाने वाली मात्रा को अनुमन्य किया गया है। पूर्व में यह सीमा 120 प्रतिशत थी। उक्त के क्रम में कृषक हित में ऐसे समस्त कृषक पंजीकरण, जिनसे अभी खरीद नही हुई है, को पुनः सत्यापन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही कृषक का खाता पीएफएमएस पोर्टल पर लंबित अथवा अमान्य प्रदर्शित होने की दशा में कृषक को सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार नम्बर बैंक खातें से लिंक कराना होगा । अब तक जनपद में 237 कृषकों से कुल 1618.29 मी.टन धान की खरीद की जा चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य का 41.49 प्रतिशत है। जनपद में धान विक्रय हेतु कुल 652 पंजीयन के सापेक्ष 452 पंजीयन का सत्यापन उप जिलाधिकारियों के लॉगिंन आईडी से किया जा चुका है।धान क्रय से सम्बन्धित शिकायत एवं उसके निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसमें हेल्पलाईन नम्बर 8868808133 एवं 9410043489 क्रियाशील हैं।