Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा को मिलकर रोकने की आवश्यकता : मोनिका गौतम

महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा को मिलकर रोकने की आवश्यकता : मोनिका गौतम

हाथरस। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम दिवस के रूप में मनाया गया तथा एक संगोष्ठी का आयोजन पी 0सी0 बागला डिग्री कॉलेज में किया गया जिसमे कॉलेज के प्रधानाध्यापक  राजकमल दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी  डी0के0 सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि समाज में महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा को मिलकर रोकने की आवश्यकता है। ताकि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हर एक व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है कि उनके घर की बेटियों का व महिलाओं का मान सम्मान सुरक्षित रहें तथा इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना को मूर्त रूप देने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित किया जा सके तथा महिलाओं से आवाहन किया की समाज में बेटियों को सुरक्षित करें तथा बेटियों के प्रति भेदभाव न करें उन्हें उचित अवसर प्रदान करें ताकि उनके व्यक्तित्व का निर्माण संभव हो सके व समाज में बेटियां बेहतर योगदान कर सकें। बेटियों के लिए अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि बेटियों को शिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर मनीशा भारद्वाज ने उपस्थित बालिकाओ को घरेलू हिंसा को रोकने हेतु प्रेरित किया साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा एक ही छत के नीचे प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तार से बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0सुनंदा जी ने उपस्थित बालिकाओं को स्वयं के प्रति होने वाले अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया।