सिकन्दराराऊ । स्थानीय टेगौर इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया एवं प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंधक किशनवीर सिंह यादव ने नए मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं से बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अपील की। साथ ही युवा व नए वोटरों को वोटर एप, हेल्पलाइन नंबर-1950 आदि के बारे में बताया। प्रधानाचार्या डॉ रंजना कुमार ने कहा कि उक्त वोटर एप और हेल्पलाइन से वोट और चुनाव संबंधी किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने वोट का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संध्या जादौन, सुमन प्रकाश, ब्रजेश शर्मा, शोभा शर्मा, अश्वनी वार्ष्णेय आदि थे।