Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा के माध्यम से ही हम हर क्षेत्र मे बढ़ सकते है आगे: जिलाधिकारी

शिक्षा के माध्यम से ही हम हर क्षेत्र मे बढ़ सकते है आगे: जिलाधिकारी

अनुशासित शिक्षा ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने दायित्व निभाने को खोलती है रास्ता
कानपुर देहात। कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत संचालित राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में निगमित सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत फ्रन्टियर स्प्रिंग्स लिमिटेड रनियां द्वारा लगभग 25 लाख की लागत से राजकीय महाविद्यालय मे आरसीसी रोड, बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य, पेंटिंग, पार्क, साैंदर्यीकरण व वाटर कूलर इत्यादि का मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लोकार्पण एवं विद्यालय की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, प्रबंध निदेशक फ्रन्टियर कपिल भाटिया आदि ने भी प्रतिभाग किया। वही राजकीय विद्यालय के प्राचार्य भुवनेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं को मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम हर क्षेत्र मे आगे बढ सकते है, राजकीय महाविद्यालय मे मैं पहली बार आया तो प्राचार्य ने कुछ समस्याएं बतायी थी, जो तीन माह मे ही समस्याओं का समाधान कराया, यह हार्डवेयर तो हम सबके प्रयासो से ठीक हो गया, लेकिन साफ्टवेयर के माध्यम से महाविद्यालय के साथ-साथ अपना नाम कहा तक पहुंचाने मे योगदान करना यह आपको चुनना है। उन्होने कहा कि विषयो को चुनकर अपनी शिक्षा ले और आगे बढे।
वही मुख्य विकास अधिकारीे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अनुशासित रह कर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए तथा अपना एक केन्द्र बिन्दु बनाये और उसी में ही पूर्ण मनोयोग्य के साथ लगना चाहिए सफलता निश्चित ही मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने अपने विचारों के उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाऐं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उद्योगों के लोग भी उपस्थित रहे। वही इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।