हाथरस। एन.एस.एस. कैम्प का आयोजन सरस्वती डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा एम.एस.एस. कैम्प में जाकर सभी छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी छात्राओं को संकल्प दिलवाया गया कि हम सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र व नगर को साफ रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करायेगें और कूडे को कूडेदान में ही डालेगें। हमारा संकल्प होगा कि हम किसी भी प्रकार की गन्दगी न होने देंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि हम शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य करायेंगे और जो लोग टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उन्हे भी टीकाकरण करने हेतु प्रेरित करें।कार्यक्रम में प्रतिभागी अनामिका दीक्षित ने स्वागत गाना प्रस्तुत करते हुये शिविर का प्रारम्भ किया तथा अम्बिा नगर के राष्ट्रीय सेवा सदन योजना के आदर्श स्वामी विवेकानन्दजी के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिशासी डा. देव प्रकाश यादव ने संचालन किया। शिवानी, नंदिनी, मीनू, तथा सोनम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मौक पर प्राचार्य डा. अतीत श्रीवास्तव, डा. मृदुल दीक्षित, डा. आलोक, डा. आनंद चक्रवर्ती, डा. पुष्पेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।