Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 600 बोरी धान लादकर निकला ट्रक चालक नहीं पहुंचा गंतव्य

600 बोरी धान लादकर निकला ट्रक चालक नहीं पहुंचा गंतव्य

आढ़ती ने कोतवाली में दी तहरीर,खोजबीन शुरू 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के रोहनिया ब्लॉक के अंतर्गत मसौदाबाद स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी से 600 बोरी धान लादकर पीलीभीत के लिए निकला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।एक सप्ताह बाद भी ट्रक अपने गंतव्य स्थान पर नही पहुंचा।जानकारी होने पर आढ़ती ने ट्रक की खोजबीन शुरू की लेकिन चालक का फोन बंद रहा।जिसके बाद पीड़ित आढ़ती ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के गौसपुर उमरन निवासी महेशराज मसौदाबाद में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान चलाता है।बीते 28 नवंबर को उसने अमेठी जिले के बहादुरपुर जायस स्थित रूद्र सिंह के न्यू सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर एक ट्रक मंगाई थी।जिसमें 600 बोरी यानी 26 टन धान लोडिंग करा दी गई।धान की कीमत करीबन पांच लाख रुपए बताई जा रही है।चालक उक्त ट्रेडिंग कंपनी से धान लदा ट्रक लेकर पीलीभीत के लिए निकला था।एक सप्ताह बाद भी ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो आढ़ती महेश राज ने धान लादकर गए ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी।बताते है कि एक दो बार चालक से संपर्क होने के बाद उसका मोबाइल फोन बन्द हो गया,जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका।परेशान आढ़ती ने शुक्रवार को कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।