Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपसभापति सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में डीजल चोरी का अभियोग दर्ज

उपसभापति सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में डीजल चोरी का अभियोग दर्ज

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उपसभापति सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में डीजल चोरी के आरोप में अभियोग दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि विगत थाने में नगर निगम के एक कर्मचारी प्रदीप द्वारा तहरीर दी गयी थी। जिसमें उपसभापति योगेश शंखवार, पार्षद मुन्नेन्द्र यादव, गेंदालाल राठौर, उपसभापति के चालक के साथ एक अन्य के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया हैं। चर्चा है कि विगत एक सप्ताह पूर्व उपसभापति द्वारा अपनी निजी गाडी में जलनिगम के लगे निगम के पम्प से जबरन दबंगई के चलते डीजल डलवाया गया था। जिसको लेकर नामित पार्षद आशीष यादव, उदय प्रताप के साथ कई लोगों ने विरोध किया था। लेकिन आज नगर आयुक्त से उपसभापति व उनके सहयोगियों द्वारा नगर आयुक्त से अभद्रता करने को लेकर मामला गर्माया गया। जिसको लेकर आज अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की अभियोग दर्ज किया गया है जॉच की जायेगी। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही भी की जायेगी।