Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर एनटीपीसी में नेताजी पार्क का हुआ लोकार्पण

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर एनटीपीसी में नेताजी पार्क का हुआ लोकार्पण

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार में आजादी के अमृत महोत्सव को एक नया आयाम देते हुए आजाद हिंद फौज के नायक महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए परियोजना के आवासीय परिसर में एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर किया गया। नामकरण अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने कहा कि देश को आजाद करवाने में सुभाष चंद्र बोस का योगदान न केवल अविस्मरणीय है बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। आवासीय परिसर स्थित इस पार्क में नई पीढ़ी के लोग आएंगे तो उन्हें सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलेगी और वे देश सेवा तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति उन्मुख होंगे।

मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में दो विचारधाराएं कार्य कर रही थी, जिसमें एक का नेतृत्व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के हाथों में था और वो विचारधारा युवाओं में स्फूर्त ऊर्जा का संचार कर रही थी, जिसने आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नेताजी के नाम से बने इस पार्क से यह प्रमाणित होता है कि अपने महान नेताओं व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति एनटीपीसी कितनी संवेदनशील है। यह आयोजन 125वीं जयंती के अवसर पर एनटीपीसी की तरफ से नेताजी के प्रति कृतज्ञ श्रद्धांजलि है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को और प्रांसगिक बनाने के उद्देश्य से परियोजना में फैन्सी ड्रेस, भाषण, पेंटिंग, निबंध व क्विज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, (अपर महाप्रबंधक) चन्द्रशेखर बुरलावर, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष अनु सोनी, विद्या झा, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।