Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजेता व उपविजेता होंगे सम्मानित, खिलाड़ी 25 जनवरी तक कराएं एंट्री

विजेता व उपविजेता होंगे सम्मानित, खिलाड़ी 25 जनवरी तक कराएं एंट्री

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 26 जनवरी को इंपीरियल परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्व. किरण देवी गुप्ता एवं स्व. सूरजभान गुप्ता की स्मृति में लगातार तीसरी वर्ष आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं आयोजन सचिव अनिल लहरी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंडर-19, ओपन वैटरन्स में एवं महिला वर्ग ओपन में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सिंगल मैन में विजेता ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में 1000 रूपये नगद संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। उप विजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। अंडर-19 वॉयस डबल्स स्व. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. जगदीश प्रसाद गुप्ता की स्मृति में मनोज गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। मेंस डबल्स विजेता ट्रॉफी स्व. सत्यवती गुप्ता की स्मृति में एक हजार रूपये मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। रनर डबल्स स्व. मोती देवी गुप्ता की स्मृति में संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता गुड्डा द्वारा प्रदत्त है। वूमेंस सिंगल स्व. किरण देवी गुप्ता की स्मृति में प्रकाश गुप्ता, सत्यवती गुप्ता द्वारा एक हजार रुपए विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वूमेंस सिंगल्स उपविजेता ट्रॉफी स्व. देवी गुप्ता की स्मृति में अमोल गुप्ता, अमरीश गुप्ता द्वारा प्रदत्त है। ओपन वॉयस विजेता ट्रॉफी एक हजार रुपये स्व. सतीश चंद्र गुप्ता बाबूजी की स्मृति में मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डीसी द्वारा प्रदान की जाएगी। रनर ट्रॉफी स्व. देवेंद्र गुप्ता की स्मृति में संजय, अमित, सुमित गुप्ता द्वारा प्रदत है।उन्होंने बताया कि सभी विजेता उप विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। यह प्रतियोगिता दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम पर प्रातः दस बजे से प्रारंभ होगी। उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और एडीजे फिरोजाबाद जितेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। अध्यक्षता संजय अग्रवाल चेयरमैन बैडमिंटन संघ करेगें। विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता एवं प्रकाशचंद्र गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, अमोल होगे। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण सायं छह बजे मुकेशचंद्र मिश्रा एसपी सिटी एवं जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष विश्वदीप सिंह करेगें। विशिष्ट अतिथि जेल सुपरिडेंट अनिल कुमार, जेलर आनंद सिंह, अनिल गर्ग एवं मुकेश गुप्ता मामा होगे। खिलाड़ी 25 जनवरी तक अपनी-अपनी एंट्री फिरोजाबाद क्लब, दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम एवं इम्पीरियल ग्लास वर्क्स आगरा गेट पर डीसी गुप्ता एवं अनिल लहरी से संपर्क कर करा सकते है। वार्ता में डीसी गुप्ता, अनिल रानीवाला, सुनील बंसल कान्हा, आलोक राजा, सुधीर सिंह, अमोल गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।