कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के 100 प्रतिशत लोगों को लगाये जाने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ टीम सहित कोविड टीकाकरण में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों कोटि- कोटि बधाई दी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, तो वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने सीएमएस डा0 वंदना सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनके योगदान को कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। सभी स्वास्थ्य टीम को पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों ने सम्मानित किया, तत्पश्चात उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी भी उनके साथ इस भोज में शामिल हुए, इस मौके पर सभी डाक्टरों ने अपने अपने अनुभवों को शेयर किया, इसी दौरान प्रेमचन्द सोनी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवनखेडा में नियुक्त है, इन्होंने एक दिन में 600 लोगों को टीका लगाने का रिकार्ड बनाया, जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाकर हम सब अभिभूत है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व साहब लाल, जिला प्रतिरक्षा रोग अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया, डा0 एपी वर्मा, डा0 आशीष, अतिरक्ति मजिस्ट्रेट साक्षी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।