Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ का आयोजन किया जायेः जिलाधिकारी

आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ का आयोजन किया जायेः जिलाधिकारी

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी 2022 को ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस‘‘ आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जाना है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला सूचना अधिकारी आदि को निर्देश देतेे हुए कहा है कि इस अवसर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ‘ आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जायेगा। जनपद स्तरीय कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए कराये जाने वाले कार्यक्रमों में वन्दे मात्रम का गायन एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन आदि को भी सम्मिलित किया जाये। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद का अपना एक पारम्परिक विशिष्ट उत्पाद है, जिसके अनेक शिल्पी / कर्मकार कार्य करते हैं ऐसे शिल्पियों की कला का प्रदर्शन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तथा यू0पी० के स्टार्टअप पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर किये जाने का प्रयास किया जाये।प्रदेश दिवस कार्यक्रम में कलाकार, शिल्पकार, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा तथा सभी क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये। प्रदेश के जिन निवासियों द्वारा प्रदेश, देश अथवा विदेश में कोई विशिष्ट कार्य किया गया हो उन्हें भी आमंत्रित किया जाये, जिससे प्रदेश के गौरव समृद्धशाली इतिहास व विकास का परिचय प्राप्त हो, 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन का समस्त जनपदों के आयोजन स्थल पर सजीव प्रसारण की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ली जाये। कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रत्येक आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से कोविड हेल्प डेस्क मुख्य चिकित्साधिकारी के पर्यवेक्षण में स्थापित की जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये। संस्कृति विभाग स्तर पर संस्कृति निदेशालय के निदेशक प्रभाकर जौहरी (मो0 सं0-6391024444) को उपर्युक्त आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।