Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्याशी चुनाव आयोग की निर्धारित दरों पर ही विभिन्न सामग्रियों पर व्यय पर लेखा टीम करें कार्यः वरिष्ठ कोषाधिकारी

प्रत्याशी चुनाव आयोग की निर्धारित दरों पर ही विभिन्न सामग्रियों पर व्यय पर लेखा टीम करें कार्यः वरिष्ठ कोषाधिकारी

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में खड़े होेने वाले प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान विभिन्न मदों में व्ययों की दरों के निर्धारण के सम्बन्ध में कलेक्टेªट कोषागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने उपस्थित लेखा टीम से कहा कि समस्त दलों के प्रत्याशी नामाकंन से लेकर मतगणना अवधि में बाजार में सर्वे से प्राप्त कोटेशन दरों पर ही प्रतिदिन होने वाली जनसभा, रैली आदि के लिए माइक, लाउडस्पीकर, पंडाल, वाहन, झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, नाश्ता आदि का निर्धारण करेंगे और निर्धारित दर अधिक होने पर तत्काल अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें, इसके लिए लेखा टीम अच्छे से निगरानी करेंगे। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चुनाव आयोग की निर्धारित दरों पर ही विभिन्न सामग्रियों पर व्यय करें और व्यय की गयी धनराशि की जानकारी समय-समय पर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे तथा लेखा टीम द्वारा निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करने में अपना अहम योगदान प्रदान करेंगे। बैठक में सहायक कोषाधिकारी अनुज कुमार दीक्षित, लेखा टीम आदि उपस्थित रहे।