Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृद्ध जनों के बीच फल-मिठाई बांट कर मनाई नेता जी सुभाष की जयन्ती

वृद्ध जनों के बीच फल-मिठाई बांट कर मनाई नेता जी सुभाष की जयन्ती

लखनऊ । आज सुभाष जयंती के अवसर पर भारत के अमर सपूत सुभाष चंद्र बोस की जयंती राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने ओल्ड एज समर्पण होम आदिल नगर में जाकर मनाया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, महामंत्री (मु) रेनू मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति पांडे ,संयुक्त मंत्री कुसुम लता यादव ने ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्ध जनों से मुलाकात कर उनके साथ समय बिताया ,उनका अनुभव शेयर किया, तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण भी किया। संयुक्त परिषद की महामंत्री रेनू मिश्रा ने बताया कि परिषद की तरफ से ओल्ड एज होम को 25 किलो चावल, 20 किलो आटा, 5 किलो चीनी, 5 किलो दाल, 3 किलो सेव, 3 किलो मिठाई एवं 10 किलो रिफाइंड भी दान किया गया।ओल्ड एज होम में रहने वाले सभी लोगो ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 70ः लोग घर में बहू बेटों से परेशान होकर इस समर्पण होम में आए हैं। यहां पर उनको घर से भी अच्छा वातावरण मिल रहा है ।उनके लिए हर सुख सुविधा का सामान है ।कुछ लोग एकाकी जीवन पसंद करते हैं ,इसलिए उन्होंने ओल्ड एज समर्पण होम का सहारा लिया है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा संगठन के कार्यों के साथ-साथ इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते रहे है। इसके पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गरीबों एवं बेसहारों के लिए भोजन का वितरण भी किया था