Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोल डालकर लगाई कपड़े की दुकान में आग,लाखों का नुकसान: रिपोर्ट दर्ज

पेट्रोल डालकर लगाई कपड़े की दुकान में आग,लाखों का नुकसान: रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराराऊ। नगर में चूड़ी मार्केट में बीती रात कपड़े की दुकान में दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवकों द्वारा दुकान में आग लगाए जाने की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । दुकानदार द्वारा आरोपित युवकों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।अब्दुल वाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ब्राह्मणपुरी खासपुर रोड पुरदिलनगर की कपड़े की एक दुकान नगर के मौहल्ला मटकोटा स्थित चूड़ी मार्केट में है। अब्दुल वाहिद रोज की तरह सोमवार की शाम 7:00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया। रात्रि 12:00 बजे करीब वसीम और असीम पुत्र चमन निवासी मटकोटा चूड़ी मार्केट ने किसी अज्ञात व्यक्ति से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगवा दी। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया। आरोप है कि यह दोनों व्यक्ति दुकानदार से व्यवसायिक कंपटीशन को लेकर लगातार आए दिन झगड़ा करते आ रहे हैं। आरोपित की यह हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब्दुल वाहिद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।