Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा चुनाव 2022 के लिये नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन धड़ाधड़ नामांकन

विधानसभा चुनाव 2022 के लिये नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन धड़ाधड़ नामांकन

एएसपी से बंटी भैया, आप से किशन, आरती, मनोज व स्वदेशी से रामगोपाल ने भरे पर्चें,तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने किये नामांकन
हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण हेतु 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन प्रत्याशियों द्वारा धड़ाधड़ नामांकन किए गए हैं और आज नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में दलीय प्रत्याशी कम निर्दलीय प्रत्याशियों की ज्यादा भीड़ भाड़ रही तथा नामांकन में प्रत्याशियों के साथ ज्यादा भीड़ का रेला तो दिखाई नहीं दिया। लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन दर्जनों प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिसमें हाथरस सदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी द्वारा रेलवे से रिटायर क्लास वन ऑफिसर किशन सिंह परेवा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है और किशन सिंह परेवा द्वारा अपना एक सेट में नामांकन दाखिल किया गया है और उनके प्रस्तावक आम आदमी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गौतम सिंह है। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र राना व तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा लोकदल से बेवी धनगर निवासी गांव बीजलपुर, स्वदेशी हिंद पार्टी से  सुशीला देवी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वेश देवी, दिनेश सांई द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अंजुला माहौर एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह द्वारा आज अपने नामांकन के 1-1 सैट और जमा कराए गए हैं।
सादाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी द्वारा एक युवा चेहरे को चुनाव मैदान में उतारते हुए युवा नेत्री पं. आरती भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया गया है और आरती भट्ट ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया है। स्वदेशी हिंद पार्टी से राजेश सिसोदिया, भारतीय जनता दल से निरिक्ल कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा से ओमवीर सिंह प्रधान द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शशिकांत, प्रवीण कुमार, नेमसिंह, गुलचमन शेरवानी द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं।
सिकंद्राराऊ विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ युवा नेता तेजतर्रार विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ बंटी भैया द्वारा अपने समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया है। इस दौरान उनके साथ आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव, सुदर्शन शर्मा एडवोकेट, कमल सिंह वालिया, सुषमा सिंह, प्रकाश चंद गौतम आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। सिकन्द्राराऊ विधानसभा सीट से स्वदेशी हिंद पार्टी के रामगोपाल दीक्षित द्वारा भी आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया है। जबकि आम आदमी पार्टी के मनोज यादव द्वारा भी अपना नामांकन दाखिल किया गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में श्रीमती नीतू पाल, योगेंद्र कुमार, राकेश, ओमवीर द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं।
आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन होने से प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए जाने के बाद अब 2 फरवरी को नाम निर्देशन की जांच होगी तथा 4 फरवरी को नाम वापसी होगी। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों को उनके उनके चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएंगे और फिर सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर अपने चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे और 20 फरवरी को जनपद की तीनों विधानसभाओं में मतदान आयोजित होगा।