Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन ने 100वीं टेक्सटाइल एक्सप्रेस का संचालन किया

पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन ने 100वीं टेक्सटाइल एक्सप्रेस का संचालन किया

रेलवे ने यह उपलब्धि 05 महीने की अवधि में ही अर्जित की
पहली टेक्सटाइल एक्सप्रेस 01 सितम्‍बर, 2021 को शुरू की गई थी
नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन (मंडल) ने चल्थान (सूरत क्षेत्र) से संकरैल (खड़गपुर डिवीजन, एसईआर) तक 100वीं टेक्‍सटाइल ट्रेन के लदान की महत्‍वपूर्ण उपलिब्‍ध अर्जित की है।
रेल और कपड़ा राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने दिनांक 01.09.2021 को उधना से ऐसी पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
पांच महीने की अवधि में ही यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करना रेलवे में सूरत कपड़ा क्षेत्र के बढ़ते हुए विश्वास को दर्शाता है। प्रमुख गंतव्य दक्षिण पूर्व रेलवे में संकरैल, शालीमार और पूर्व मध्य रेलवे में दानापुर और नारायणपुर थे।
चल्‍थान और ऊधना से कुल मिलाकर क्रमश: 67 और 33 एनएमजी रेक लोड किए गए। टेक्सटाइल एक्सप्रेस ने रेलवे के लिए कुल 10.2 करोड़ रुपये का राजस्‍व अर्जित किया।