हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ, डॉ. मधुर कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नरेश गोयल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ व हसायन पर प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह दिवस पर चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की समीक्षा भी की गई।
अभियान के दौरान चिकित्सालय में टीकाकरण हेतु विशेष काउंटर लगाए गए थे तथा जिन महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ उनका टीकाकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते नहीं हैं उनके खातों का तत्काल खुलवाया जाए तथा चिकित्सा इकाई पर आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईवी व ब्लड ग्रुप डी की जांच की जाए तथा गर्भवती महिलाओं को सूक्ष्म जलपान व बैठने की ठीक व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के समय पाई गई कमियों के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आश्वस्त कराया गया कि वह निरीक्षण के समय पाई गई समस्त कमियों को दो दिन के अंदर पूर्ण कर लेंगे। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।