Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव प्रचार के दौरान विकास के मुद्दे से भटके रहे नेता, प्रचारकों की लगी रही झड़ी

चुनाव प्रचार के दौरान विकास के मुद्दे से भटके रहे नेता, प्रचारकों की लगी रही झड़ी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली: उत्तर प्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही आसमान में हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट गूंजने लगती है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में कुछ नेताओं की कमी राजनीतिक दलों और जनता को जरूर खलती रही। यह राजनेता अपने भाषणों के लिए मशहूर थे और इनकी प्रदेश की जनता के बीच अच्छी पकड़ थी।जैसे कल्याण सिंह,अमर सिंह,आजम खान इत्यादि। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारकों की झड़ी लगी रही खासकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों को मुख्यमंत्रियों को उत्तर प्रदेश की विधानसभाओं में प्रचार के लिए उतार दिया। अब गठन किस सरकार का होता है उत्तर प्रदेश का मतदाता ही तय करेगा। लेकिन भाजपा द्वारा अपने केंद्रीय मंत्रियों तक को विधानसभा के चुनाव में प्रचार करने के लिए उतार देने से यह मालूम पड़ता है कि जरूर उन्होंने जनपद के विकास में हिस्सा नहीं लिया और जनता के बीच काम नहीं किया। रायबरेली जनपद की तो प्रदेश भर में विख्यात विधानसभा ऊंचाहार 183 की सीट पर केवल और केवल पूर्व में दो बार के विधायक रह चुके सपा प्रत्याशी को हराने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश के मंत्री, मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्र के तमाम मंत्रियों तक को इस सीट पर प्रचार के लिए भेजा गया। हालांकि सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए स्टार प्रचारक के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी विधानसभा में कूदे और अपनी पक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मंत्रियों द्वारा जनसभा के मंच से मनमाने भाषण दिए गए। किसी ने बोला कि उत्तर प्रदेश में गुंडा और बाहुबलियों का खात्मा हो चुका है तो किसी ने कहा कि हम यहां से गुंडाराज को खत्म करेंगे। लेकिन किसी ने क्षेत्र की जनता की स्थायी समस्या को नहीं उठाया। पिछले 5 सालों में कोई भी हेलीकॉप्टर और कोई भी वीआईपी जनपद की इस सीट के बगल से गुजर रहे हाईवे से भी नहीं निकला। हालांकि यह क्षेत्र की जनता को खुद ही तय करना है कि किस पार्टी के साथ क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की संभव है और उसी आधार पर वह मतदान करेगी।