Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती ने कृष्णा यादव के परिजनों को दी 51,000 रुपए की मदद

महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती ने कृष्णा यादव के परिजनों को दी 51,000 रुपए की मदद

सिकंदराराऊ, हाथरस। महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती बुधवार को भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार से मिलने पहुंची उन्होंने भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार को दिया 51,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि कृष्णा की कमी परिवार को महसूस नहीं होने देंगे। सनातन हिंदू सेवा संस्थान हर तरीके से कृष्णा के परिवार एवं उन सभी लोगों के साथ खड़ा है ,जो कृष्णा पर विश्वास करते थे। सामान्य परिवार का होने के बावजूद कृष्णा यादव गरीब असहाय परेशान व्यक्तियों की जातिवाद से ऊपर उठकर मदद करते थे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौसगंज मोहल्ले का नाम कृष्णा नगर किया जाए एवं गौसगंज चौराहे पर कृष्णा की मूर्ति लगाई जाए। कोतवाली के सामने जीटी रोड से कृष्णा के घर की तरफ आने वाली सड़क पर कृष्णा यादव के नाम से एक गेट बनवाया जाए।उन्होंने कृष्णा के परिवार की मदद के लिए 51,000 (इक्यावन हजार रुपए)की राशि का चेक प्रदान किया।साथ ही कहा कि मूर्ति का सारा खर्चा संस्थान वहन करेगा। उक्त मांगों के संदर्भ में एक पत्र भी उपजिलाधिकारी को दिया।
इस अवसर पर विपिन लाल ,अमन गुप्ता, हर्ष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नितिन यादव, सत्ता यादव आदि युवा उपस्थित रहे।

Reported by: Niraj Chakrapani