Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घण्टाघर पर नमकीन दुकान में लगी आगः लाखों का माल खाक

घण्टाघर पर नमकीन दुकान में लगी आगः लाखों का माल खाक

⇒दो घण्टे में दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
हाथरस। शहर के प्रमुख घण्टाघर बाजार में आज तड़के सुबह करीब 3 बजे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से नमकीन की दुकान में भीषण आग लग जाने से भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। दुकान में रखी लाखों की नमकीन, गजक जलकर खाक हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घण्टे में आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है शहर में कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर पर बाजार में पुनीत सक्सैना पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मधूगढ़ी रोड गंदा कुआं की नमकीन, गजक, चना, चिरबा की दुकान है। आज तड़के सुबह दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक आग लग गयी। विद्युत शार्ट सर्किट होने के बाद आग दुकान में रखी नमकीन में लग गयी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में लग गयी। अखबार बांटने वाले ने दुकानदार को घर जाकर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। दुकानदार पुनीत सहित आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुँच गए। सबसे पहले बिजली के तार काट कर खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बहुत भीषण थी, नहीं बुझ पाई। दमकल को भी मौके पर बुलाया गया। हल्के प्रेशर वाली दमकल से आग पर काबू नहीं हुआ तो बड़ी दमकल को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया। 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जल कर खाक हो गया।उक्त दुकान में आगजनी की घटना को लेकर पीड़ित दुकान स्वामी पुनीत का कहना था कि दुकान में आग लग गई जिसमें रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये की नमकीन, मूंगफली, गजक, चना, तिल गजक, चिरबा के अलावा 35 हजार की नकदी जल कर राख हो गई। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गई। लोगों की काफी भीड़ लग गई।
Reported by: Niraj Chakrapani