Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेलों द्वारा धन, वैभव, यश और कीर्ति प्राप्त की जा सकती- एसपी जायसवाल

खेलों द्वारा धन, वैभव, यश और कीर्ति प्राप्त की जा सकती- एसपी जायसवाल

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डी. आर. बी. इंटर कॉलेज के क्रीड़ा-स्थल पर किया गया। जिसका उद्घाटन एसपी विनीत जायसवाल द्वारा एमएलडीवी के स्पोर्ट्स ध्वज को फहराकर किया गया। एसपी द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत एमएलडीवी के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड की मधुर धुन के साथ ध्वज को सलामी दी गई। चित्रांशी, खुशी, शिखा, अनन्या, संजना, महक, हर्षिता, गौरी, सलोनी, शिवानी, ज्योति, कीर्ति, श्रुति, निराली, दीप्ति, प्राची, कषिका, तीर्थका, आराध्या, युविका, रवि, सानवी, हिना, वंशिका, ज्योति, नायरा, गरिमा, ममता, पावनी, अंशिका, श्रुति, सृष्टि, फलक, आशिका, छवि, कोशिका, शताक्षी, खुशी ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। इसके उपरांत एसपी ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर एवं 200 मीटर छात्र-छात्राओं की रेस का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एसपी ने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वह खेलकूद के माध्यम से अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकते हैं । वास्तविकता तो यह है कि खेल द्वारा धन, वैभव, यश और कीर्ति प्राप्त की जा सकती है एवं छात्र-छात्राओं का जीवन सुरभित एवं सुगंधित बनता हैं। 100 मीटर रेस में डिंपल, आयुषी, तनिष्का, शुभम, सुहानी, शालिनी, वंशिका, सोनल, पायल, महक, चहल, खुशी, प्रिया, गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लावणी, अनन्या, निराली, नेहा, खुशबू दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी सीनियर वर्ग में कपिल, नीतेश, जीतेश, अमित, छत्रपाल, दीपक, श्याम, जतिन, सुंदर ने प्रथम एवं ललित, हिमांशु, अमन, निखिल, देव, विशाल, रजत, अजय, आशीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया। एसपी का शानदार स्वागत डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रेसिडेंट राम गोपाल गुप्ता दाल वाले, डॉ. डी.के. जैन, जीसी गुप्ता, आरके गुप्ता, डॉ. रामनिवास दुबे प्रधानाचार्य डीआरबी, पूनम वार्ष्णेय प्रधानाचार्या एमएलडीवी, हर्षित गुप्ता एडवोकेट डिप्टी डायरेक्टर, कुमुद कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्या साजिया रफीक खान एवं कमल दुबे, नीता शर्मा, कल्पना शर्मा, संजय मिश्रा, खेल कोच विशाल वर्मा, आई के राना, रवेन्द्र कुमार शर्मा, पुनीत गुप्ता, मनीष कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, शिव कुमार वार्ष्णेय, पूर्व प्रबंधक सतीश चन्द गुप्त, पुनीत वार्ष्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, संजीव अग्निहोत्री, सारिका सोनी, शेफाली वार्ष्णेय, निधि शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक (बेसिक) बलवीर सिंह एवं उनकी टीम, पूर्व प्रधानाचार्य फौरन सिंह, प्रथम, उमंग, उद्धव, अनुज आदि का सहयोग रहा। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ध्वज अवरोहण करके शहर कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान कर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम सिंह ने किया।