Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर स्थित सुंदारा देवी फार्मेसी कालेज में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें 456 मरीजों की जांच के बाद दवाएं वितरित की गई। आयोजक डॉ. आरपी मौर्या ने बताया कि इस पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है। जिसमें किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। शिविर में आर्थ्राइटिस, पैरालिसिस, ट्यूमर, एक्जिमा, सोरायसिस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 456 मरीजों की जांच की गई, तथा सभी को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव, डॉ सुनील त्रिवेदी, डॉ श्रवण कुमार, डॉ प्रखर अवस्थी, डॉ सरिता मौर्या, द ऐश्वर्य शंकर तिवारी आदि की टीम ने मरीजों का उपचार किया। शिविर के आयोजक पूर्व चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मेसी कालेज के डायरेक्टर डॉ. आरपी मौर्या ने सभी चिकित्सकों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।