Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि पर बालाजी मंदिर खीरो पर लगा भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि पर बालाजी मंदिर खीरो पर लगा भक्तों का तांता

रायबरेली । जनपद के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने सुबह से लाइन लगकर भगवान भोले भंडारी के दर्शन कर पूजा अर्चना किया। जगह जगह महाशिवरात्रि पर भंडारे के आयोजन भी किया गया। जहाँ भक्तों ने जमकर प्रसाद चखा। आपको बता दे कि जनपद रायबरेली ब्लाक खीरो के अतरहर रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर प्रख्यात है। यहाँ दूर दूर से भक्त अपने संकठो का निवारण करवाने पहुंचते है और मनोकामना पूर्ण होने पर रामायण व भंडारे का आयोजन करवाते है। मनोकामना पूर्ण होने पर ऐसे ही भोजपुर के गुप्ता परिवार के भक्त ने मंगलवार की महाशिवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण का पाठ सहित पूड़ी सब्जी, खीर, कढ़ी चावल का विशाल भंडारा आयोजित करवाया। देर शाम तक भक्तों ने जमकर प्रसाद ग्रहण करते हुए प्रसाद को घर भी ले गए।
आपको बता दें कि कलयुग के तारनहार बालाजी (बजंरग बली) को कहा गया गया है जहां दौसा राजस्थान मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर जाने वालों भक्तों सहित अन्य भक्तों का यहां मंगलवार शनिवार को तांता लगा रहता है और संकठ से पीड़ित भक्तों पर बालाजी के सोंटे की मार भी चलती है। पिछले 8 सालों से यह मंदिर लगातार प्रख्यात होता जा रहा है। मन्दिर के स्थापना बिंदा प्रसाद सोनी व उनकी पत्नी विद्या देवी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। मन्दिर सेवक के रूप में छोटे पुत्र संजू सोनी व प्रबन्धक एस.के. सोनी व कार्यभार पिंटू सोनी के कंधों पर है। लगातार भक्तो के संकठ निवारण होने पर इस मंदिर में अब गैर जनपदों से भक्त पहुंचने लगे है।
Reported by: Pawan Kumar Gupta