Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा की लौ सेे समाज को किया रोशन

शिक्षा की लौ सेे समाज को किया रोशन

2016-10-27-1-sspjs-afsar-khanरायपुर, छत्तीसगढ़। समाज उन्हें हमेशा याद रखता है, जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। शायद यही वजह है कि तवील अरसा गुजर जाने के बाद भी डिप्टी मोहम्मद सईद खान लोगों के दिलों में आज भी जिन्दा हैं। शिक्षा, समासेवा व राष्ट्र के प्रति किये गये उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उक्त बातें पुलिस महानिदेशक लोक अभियोजन एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला एम0 डब्लू0 अंसारी ने बुधवार को सिविल लाईन स्थित वृंदावन हाल में बेनजीर अंसार आल इण्डिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डिप्टी मोहम्मद सईद खान मेमोरियल व्याख्यान में व्यक्त किया। व्याख्यान का उद्देश्य मुस्लिम व दलित समाज के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में जागरूक करना था। बताते चलें कि डिप्टी मो0 सईद खान मूलतः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के उसिया गांव के रहने वाले थे। श्री अंसारी ने कहा कि डिप्टी मो0 सईद खान का पूरा जीवन समाज में शिक्षा व राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने में गुजर गया। उन्होने समाज में शिक्षा की लौ को रोशन करने के लिए स्कूल की स्थानपा की और घर-घर जाकर अभिावाकों को अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। एक घटना का जिक्र करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि आजादी आनदोलन के दौरान बतौर डिप्टी मजिस्ट्रेट मो0 सईद खान ने महात्मा गांधी को जमानत दे दिया, जिसपर ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें पद से हटा दिया। युवाओं को मुखातिब श्री अंसारी ने कहा कि अगर हम अपने पूर्वजों जैसा नहीं बन सकते हैं तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम उनका अनुसरण जरूर करें। बदलते परिवेश में रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देकर ही समाज को नया दिशा दिया जा सकता है। सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाकर हम सामाजिक ताना बाना को महफूज रख सकते हैं। अगर आपके पास काम है तो उसे पूरे जोश व मनोयोग से करें अगर काम नहीं है तो उसकी संरचना करें। श्री अंसारी ने युवाओं से विवेकांद, महात्मा गांधी, बी0 आर0 अम्बेडकर, डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सरीखे महापुरूषों की जीवनी पढ़ने व उससे कुछ हासिल करने की अपील किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के संचालक अब्दुल कैसर हक ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अंचल में चलाये जा रहे शिक्षा एंव रोजगार परख कार्यक्रमों की जानकारी दी और लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल जाने की भी अपील की। मुख्य वन रक्षक युनुश अली ने मुस्लिम व दलित समाज में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा करने पर बल दिया साथ ही लोगों से अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा के तरफ ले जाने को कहा। उप-संचालक प्रशिक्षण ए0 ओ0 लारी ने राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे रोजगारमुखी योजनाओं एवं प्लेसमेंट से जुड़ी बातों को बताया। सोसाइटी के अध्यक्ष अरशद खान ने आये हुए गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान लोगों ने जकात फाउण्डेशन, छत्तीसगढ़ व बेनजीर अंसार आल इण्डिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

Written by: Afsar Khan