पवन कुमार गुप्ताः ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा काटा और अधिवक्ताओं ने एसडीएम, डीएम व अन्य अधिकारियों को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहसीलदार द्वारा लगातार अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले महीने अधिवक्ता संदीप सिंह के बैठने वाले स्थान पर लगी टीन शेड, कुर्सी मेज आदि सामग्री को तहसीलदार ने जबरन हटवा दिया था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता करने की बात कही थी लेकिन चुनाव के चलते वार्ता सम्भव नहीं हो पाई। अब फिर से तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।इस मौके पर विमल शुक्ला,सुजीत सेन, शशिकांत, आर पी श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।