पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बिगत 20 फरवरी 2022 मीनाक्षी पत्नी सुधीर कुमार वर्मा निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली द्वारा थाना शिवगढ़ पर अपने पति सुधीर कुमार वर्मा पुत्र रामभारत वर्मा के कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दिनांक 24 फरवरी 2022 को उपरोक्त ग्राम के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि सुधीर कुमार वर्मा के घर के सामने कुएं में बोरे में कुछ बंधा पड़ा है। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना शिवगढ़ द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर कुएं से बोरे को बाहर निकाला गया, जिसमे एक शव (हाथ-पैर बंधे) मिला। शव की शिनाख्त सुधीर कुमार वर्मा उपरोक्त के रूप में हुई । शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था तथा थाना शिवगढ़ में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा टीमों का गठन किया गया था। साक्ष्य संकलन करते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।
दिनांक 03 मार्च 2022 को थाना शिवगढ़/सविलाँस/एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना शिवगढ़ में पंजीकृत मामले से संबंधित तथा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तगण सूरज उर्फ दिलीप कुमार पुत्र जगतनारायण निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली, मीनाक्षी पत्नी स्व0 सुधीर कुमार उर्फ राहुल वर्मा निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली को 70,000 रुपये नकद, 01 अदद गमछा (आलाकत्ल), 01 अदद मोबाइल फोन (घटना मे प्रयुक्त) व 01 काला चश्मा (अभियुक्त सूरज का) के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।पूछताछ का विवरण-
पूछतांछ करने पर अभियुक्ता मृतक की पत्नी मीनाक्षी निवासी ग्राम दुंदगढ़ थाना शिवगढ़ रायबरेली ने बताया कि काफी दिनो से मैं गांव के ही सूरज उर्फ दिलीप कुमार पुत्र जगतनारायण से प्यार करती थी, जिससे शादी करना चाहती थी । जिसके लिए हम दोनों ने मिलकर मेरे पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना अनुसार मैने चाय मे नींद की गोलियां मिला दी थी। जब पति सुधीर बेहोश हो गया तो मैने और मेरे प्रेमी सूरज ने गमछे से गला दबाकर सुधीर की हत्या कर दी और शव को बोरे मे बांधकर अपने घर के सामने कुएं मे डाल दिया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, उप-निरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम रायबरेली, उप-निरीक्षक पंचमलाल थाना शिवगढ़ रायबरेली,मुख्य आरक्षी रामाधार सर्विलाँस सेल रायबरेली, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सर्विलाँस सेल रायबरेली, मुख्य आरक्षी अरूण कुमार सिंह एसओजी टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह यादव थाना शिवगढ़ रायबरेली, आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलाँस टीम रायबरेली, आरक्षी पंकज सिंह एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी अमित कुमार सिंह एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी सुरेश कुमार वर्मा एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलाँस टीम रायबरेली, आरक्षी सौरभ पटेल सर्विलाँस टीम रायबरेली, आरक्षी कौशल सर्विलाँस टीम रायबरेली, आरक्षी जयप्रकाश शरण थाना शिवगढ़ रायबरेली, आरक्षी सौरभ पटेल सर्विलाँस टीम रायबरेली, महिला आरक्षी नीतू माथुर थाना शिवगढ़ रायबरेली, महिला आरक्षी रिंकी थाना शिवगढ़ रायबरेली शामिल रहे।