Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी व पुलिस टीम ने चलाया छापामार अभियान

आबकारी व पुलिस टीम ने चलाया छापामार अभियान

हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम बैदेई, मई, गढ़ उमराव, जाटोई व भुररक्का में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी प्रकार के मादक पदार्थ /अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। इस दौरान क्षेत्र में संचालित देशी,विदेशी व बियर दुकानों की चेकिंग की गई जो नियमानुसार संचालित होती पाई गई। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना कोतवाली सादाबाद मय टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।