Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेंट जोंस स्कूल बस का रेगुलेटर पाइप फटा, दो बच्चे झुलसे

सेंट जोंस स्कूल बस का रेगुलेटर पाइप फटा, दो बच्चे झुलसे

फिरोजाबाद। गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस का रेगुलेटर पाइप फटने से दो बच्चे झुलस गए। बच्चों को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बस के अंदर करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बाकी बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसा गुरुवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के घंटाघर के पास हुआ। सेंट जोंस स्कूल की बस करीब दो दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस का रेगुलेटर पाइप फट गया। पाइप में गर्म पानी था, जिससे दो बच्चे झुलस गए। बस चालक दोनों बच्चों को ट्रॉमा सेंटर लाया और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। जहां बच्चों का इलाज कराया गया। चालक ओमप्रकाश ने बताया कि बस का अचानक से रेगुलेटर पाइप फट गया था। इसकी वजह से आगे बैठे दो बच्चे अंकित गुप्ता और दिव्यांश गुप्ता झुलस गए थे। दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उनका उपचार कराया गया। परिजन भी मौके पर आ गए थे। परिजन भी इस घटना को लेकर कुछ नहीं बता सके। उनके द्वारा इस मामले की शिकायत भी नहीं की है। जिस बस में यह हादसा हुआ वह पुरानी है। पूर्व में भी बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों की फिटनेस पर सवाल खड़े होते रहे हैं। एक बार फिए ऐसी लापरवाही सामने आई है।