Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर संग की बैठक

डीएम ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर संग की बैठक

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर विपिन यादव व उनकी टीम के साथ बैठक की। जिसमें जनपद के सभी आधार धारकों के आधार में मोबाइल नं. अपडेट करने एवं बाल नामांकन सेवा योजना के अंतर्गत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए घर पर ही डाकिया द्वारा नए आधार बनाने की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रजिस्ट्रार के रूप में आधार में मोबाइल नंबर अपडेट एवं बाल नामांकन सेवा (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए) शुरू की है। अब एक, निवासी आधार धारक, अपने घर के दरवाजे पर डाकिया द्वारा इन दोनों सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यह सेवा फिरोजाबाद जिले के डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी। जो स्मार्ट फोन और बायोमेट्रिक उपकरणों से लैस बैंकिंग सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करने में सक्षम हैं। उन्होने बताया कि यूआईडीएआई के अनुसार, आधार से संबंधित सेवाओं को आसान बनाने के उनके निरंतर प्रयास ने डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों तथा आईपीपीबी के माध्यम से निवासियों के दरवाजे पर मोबाइल अपडेट सेवा प्रदान की जाएगी। यह निवासियों को बहुत मदद करेगा क्योंकि एक बार जब उनका मोबाइल आधार में अपडेट हो जाता है, तो वे यूआईडीएआई की कई ऑनलाइन अपडेट सुविधाओं और कई सरकारी कल्याण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होने जिले में सभी आधार धारकों को अवगत कराते हुए बताया है कि वह अपने मोबाइल नंबर को आधार से एक माह की अवधि के अंदर लिंक कराकर डी.बी.टी सम्बंधित पात्र सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।आईपीपीबी का मानना है कि सरकार आधार के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंचने में सक्षम रही है और विभिन्न योजनाओं जैसे एलपीजी-पहल, मनरेगा आदि के तहत सीधे उनके बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। कई अन्य सेवाओं जैसे पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, ईपीएफओ और सब्सिडी वाले राशन को आधार से जोड़ने के साथ, आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट करना उपयोगिता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। डाकघरों, डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के सर्वव्यापी और सुलभ नेटवर्क तथा यूआईडीएआई की मोबाइल अपडेट सेवा एवं बाल नामांकन सेवा (5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए) के माध्यम से आईपीपीबी कम सेवा वाले और बिना बैंक वाले क्षेत्रों की सेवा करने और डिजिटल विभाजन को पाटने के भारत सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगा। आईपीपीबी ने प्रशिक्षित डाकियों व ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के माध्यम से सभी शाखाओं व जिलों में इन आधार सेवाओं को शुरू करने के लिए तत्परता सुनिश्चित की है। वर्तमान में ये सेवाएं केवल चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध हैं, अपने नजदीकी डाकघर में जाएं या सीईएलसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने डाकिया व ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करें।