Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धोखे से एटीएम बदलकर युवक के खाते से निकाल लिए 17 हजार

धोखे से एटीएम बदलकर युवक के खाते से निकाल लिए 17 हजार

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के तामसगढ़ मजरे खान आलमपुर सतहरा गांव निवासी एक युवक एटीएम में पैसा निकालने गया था। जहां ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिये। जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी अवधेश कुमार का सलोन क्षेत्र के बिन्दागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। शुक्रवार को उसने बाबूगंज बाजार स्थित एटीएम से 1000 रुपये निकाले, उसी दौरान आरोप है कि जब वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर आया तो तीन अज्ञात लोग वहां आ गये। जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि एटीएम का नियम बदल गया है हम को कार्ड दो हम सही कर देते हैं। पीड़ित युवक ने अज्ञात युवक को अपना एटीएम कार्ड दे दिया। इसी बीच ठगों ने युवक का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड उसे थमा दिया और वहां से चले गये। थोड़ी ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर दो किश्तों में 17 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Reported by: Pawan Kumar Gupta