Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा बताया गया। यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा एवं पीएलवी, पैनल लॉयर, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में सखी केंद्र श्याम नगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों, विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट, 1994 के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर श्रद्धा त्रिपाठी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेन्द्र पाण्डेय, सखी केन्द्र की महामन्त्री नीलम चतुर्वेदी, एवं पीड़ित महिलाएं उपस्थित रही।

Reported by: Raghvendra Singh