Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कई अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कई अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन काटा वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आज विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, प्रेरणा कैंटीन, कोविड-19 कंट्रोल रूम, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय, जिला कार्यक्रम कार्यालय, एन0आर0एल0एम0, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, जिला विकास अधिकारी कार्यालय, आर0ई0डी0 कार्यालय, पीओ नेडा कार्यालय आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें आर0ई0डी0 कार्यालय के सफाई कर्मचारी शिव शंकर, एन0आर0एल0एम0 कार्यालय के डी0एम0एम0 अंकित गुप्ता, डी0एम0एम0 निखा, सचान, बी0एम0एम मोहम्मद मुहीद, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के एडीएजी राधारमन, वरिष्ठ सहायक सर्वेश प्रताप सिंह, मोहित मिश्रा, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अलोक कुमार एवं पीओ नेडा अधिकारी धनप्रसाद अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये है तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक पाये जाने पर ही वेतन आहरण किया जायेगा। वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये है। वहीं पीओ नेडा अधिकारी के कार्यालय एवं कृषि अधिकारी के पटल कार्यालय के बाहर कोई भी नेम प्लाट न लगे होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यालय के बाहर नेम प्लेट नही लगे है वह शीघ्र लगाये जिससे कि आमजन को जानकारी रहे। वहीं पीओ नेडा एवं कृषि कार्यालय के बीच रैलिंग में पान मसाला की गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों सख्त निर्देश दिये कि विकास भवन परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये अन्यथा जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीएसटीओ शीश कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।