Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,दिये निर्देश

जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को जिला जल निगम अधिकारी एम0के0 सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत कुल 922 राजस्व ग्राम स्थापित है, जिनमें से 96 राजस्व ग्रामों को जल निगम द्वारा पेयजल योजनाओं से अच्छादित कर दिया गया है। जिसमें 826 राजस्व ग्रामों में से फेस-2 में सम्मिलित कर लिया गया है। शेष 438 राजस्व ग्रामों को फेस-3 में सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु इण्डियन हूयम पाइप को 175 का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार जी0बी0पी0आर0 को 323, एस0सी0एल0 को 300 का लक्ष्य दिया गया है। जिस पर जी0बी0पी0आर0 एवं एस0सी0एल0 के द्वारा बताया गया कि 10-10 ग्रामों की डीपीआर तैयार कर सोमवार को उपलब्ध करा दी जायेगी, शेष बचे ग्रामों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने जी0बी0पी0आर0 कम्पनी के अनिल मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि चार अप्रैल तक जो भी काम इसके सम्बन्ध में पूरा करेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें, इसी तरह उन्होंने एस0सी0एल0 कम्पनी के प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 मार्च तक जो भी कार्य इन्होंने पूरा नही किये है उसके लिए इनका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये और शासन के निर्देशानुसार उन पर पेनाल्टी तय की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी मिशन है इनसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, हर सप्ताह अपने कार्यो के प्रगति की जानकारी कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख अवश्य उपलब्ध कराये, साथ ही साथ इस मिशन को पूरा करने में जो भी समस्याऐं आ रही है उनके बारे में भी अवगत कराये, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के महत्व और मिशन के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को अवश्य बताये, जिससे इस मिशन की सफलता अवश्य सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।