Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आग लगने से लाखों का नुकसान,मवेशी झुलसे

आग लगने से लाखों का नुकसान,मवेशी झुलसे

सादाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में विगत रात्रि को शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से पीड़ित का घर वह लकड़ी का खोखा जल गए तथा उसकी एक भैस जो घर के पास नोहरे में बंधी हुई थी वह भी झुलस गई उक्त घटना से पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है।जानकारी के अनुसार छिम्माराम के मकान में विगत रात्रि को अचानक ही शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। पड़ोसियों ने समर चालू करके आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की है उक्त घर में आग लगने से पीड़ित का लगभग ₹200000 का नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को और प्रशासन के अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा दिया है। उनके मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे गांव के लोगों द्वारा पीड़ित को सांत्वना दिया गया पीड़ित के मकान में आग लगने से उसकी एक भैंस, दुकान व मकान मैं काफी नुकसान हुआ है तथा आग में मवेशी भी झुलस गई है जिससे पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस कोतवाली को दे दी गई है।